
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के रसायन शास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर पदस्थ प्रो. महेश बाविस्कर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से ” फाइटोकेमिकल स्टडीज ऑफ ऑर्गेनिक सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टस ऑफ़ जस्टिसिया एधाटोडा फाउंड इन निमाड़ रीज़न ऑफ़ एमपी ” शोध शीर्षक पर डॉ. प्रकाश सोलंकी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा जिला खरगोन के मार्गदर्शन में रसायन शास्त्र विषय में शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएच.डी. अवार्ड हुई। प्रो. बाविस्कर ने अपना रिसर्च अडूसा नामक औषधीय पौधे के जड़,तना,पत्ती एंव फुल का एक्सट्रेक्ट निकाल उनकी फाइटोकेमिकल्स और एंटी बैक्टिरियल एक्टिविटी का अध्ययन किया । उन्होंने 16 अलग अलग पदार्थ निकाले । इन पदार्थों में एंटीबैक्टीरियल एक्टिविटी होने से मानव के लिए बनने वाली दवाइयों के निर्माण में इसका उपयोग हो सकता है । प्रो. बाविस्कर की उपलब्धि पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के प्राचार्य डॉ. जीएस वास्कले, डॉ. दिनेश कनाड़े, डॉ. विकास पंडित, शिव शुक्ला, पंकज अग्रवाल एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई दी गई।