मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; प्रयोगशाला उपकरणों के परिचालन पर हुई कार्यशाला

सेंधवा – वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में शासन के निर्देशानुसार प्रयोगशाला उपकरणों के उपयोग और परिचालन पर कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ शासकीय महाविद्यालय निवाली के रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ किरण तावड़े के द्वारा रसायन विभाग में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई कार्यशाला के दौरान पीएच मीटर, कलरीमीटर, उच्च दाब तरल वर्णलेखिकी (एचपीएलसी), सेंट्रीफ्यूज मशीन द्वारा प्रयोग को करके विद्यार्थियों को समझाया गया । डॉ किरण तावड़े ने मापन में परिशुद्धता के महत्व और फार्मा कंपनियों में इसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जितनी भी फार्मा कंपनी है वहां क्रोमेटोग्राफी से लेकर एचपीसीएल जैसे उपकरणों से ही काम होता है ऐसे आपको इन उपकरणों की उपयोगिता मालूम होने के साथ -साथ चलाते भी आना ही चाहिए ।इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए जिनका भी जवाब दिया गया l विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कनाडे एवम आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. महेश बाविस्कर द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों में शासन द्वारा प्रयोगशाला हेतु दिए गए उपकरणों के उपयोग और इसका परिचालन विद्यार्थियों को आना चाहिए इस हेतु शासन द्वारा कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत यह कार्यशाला आयोजित की गई जिससे विद्यार्थियों को उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वह उसका परिचालन कर सके l कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर इरशाद मंसूरी और आभार डॉ विकास पंडित ने माना l कार्यशाला में प्रयोगशाला तकनीशियन श्री जगदीश भालके सहित विज्ञान संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे

WhatsApp Image 2024 05 20 at 16.52.49 0a8ab722

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!