.
बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; पूर्व सरपंच सहित 100 भाजपा में आए, पूर्व मंत्री ने भाजपा का गमछा डाल किया स्वागत

.

सेंधवा।
विधानसभा चुनाव की नजदीकियां से भाजपा ने राजनीति सरगर्मियां बढ़ाते हुए लगातार क्षेत्र का दौरा कर सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ लेने व भाजपा को मजबूत करने करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं में सेंघ लगाकर अपने पक्ष में लाने में सफल हो रही है । इसी तारतम्य में ग्राम धावड़ी के पूर्व सरपंच जो कांग्रेस के धाकड़ नेता थे वे कांग्रेस को छोड़ अपने 100 साथियों सहित भाजपा में सम्मिलित ही गये । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी ।
अग्रवाल ने बताया कि जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता बड़ा दी है । पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य, विकास आर्य लगातार क्षेत्र के दौरा कर शिवराजसिंह चौहान की जनहित योजनाओं का लाभ लेने व जमीनी कार्यकर्ताओ से लगातार संपर्क बनाए रखने के साथ ही क्षेत्र में स्थापित कांग्रेस के नेताओ से भी सम्पर्क में रहकर उन्हें भाजपा में लाने का प्रयास कर रहे है । ऐसे में ग्राम धावड़ी के पूर्व सरपंच जो कांग्रेस के ग़द्दावर नेता सम्पत डुडवे को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाकर सबको चौका दिया । पूर्व मंत्री आर्य ने डुडवे सहित करीबन 100 सदस्यों को भाजपा का गमछा डाल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई । आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उनके कार्यकर्ताओ का ही दोहन किया है । वे सत्ता के लिये किसी भी हद तक जा सकते है । किसानी कर्ज तो माफ नही कर सके ओर कहते फिर रहे है कि हम गैस टंकी 500 रुपये में देंगे व महिला समान निधि 1500 रुपये देंगे । जिनके राज में महिलाएं कभी सुरक्षित नही रही वे उनके सम्मान की बात करते है । जनता एक बार धोखा खा लिया अब नही । कांग्रेस के कई नेता भी समझ गए है । वे अब कांग्रेस छोड़ कर विकास करने वाली भाजपा पार्टी का दामन थाम रहे है । भाजपा में इनका स्वागत है । इस अवसर पर पूर्व सरपंच सम्पत ने कहा कि भाजपा की नीति स्पष्ट है व विचारधारा वाली पार्टी होकर वह विकास को महत्व देती है अंतरसिंह दादा विश्वास पात्र नेता है उनसे प्रभावित होकर हमने भाजपा में सम्मिलित हुए है । इस अवसर पर भाजपा के सुनील उपाध्याय, त्रिलोक मालवीया, गणेश मालवीया, शोभाराम तरोले, तिजर सिंह , नाहर सिंह, नानूराम, सुरपाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!