मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पकडा, ईको कार सहित 52 किलोग्राम गांजा जब्त

अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई’

सेंधवा। रमन बोरखडे। थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई की है। इंटर स्टेट नाके से चैकिंग के दौरान 52 किलो गांजा जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल कुमार पाटीदार व एसडीओपी संेधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी के नेतृत्व में थाना सेंधवा ग्रामीण टीम द्वारा बिजासन घाट चेकपोस्ट पर सघनता से चैकिंग की गई। चौकिंग के दौरान मुखबिर के बताये अनुसार ईको कार को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसमें तीन व्यक्ति मिले। जिनके नाम भियासिंह पावरा, संदीप पावरा और दिनेश कन्नौजे होना पाये गये। कार की सघनता से तलाशी पर डिक्की और कार के अंदर दो अलग -अलग जगह से गांजा भरी तीन प्लास्टिक की बोरिया मिली। जिनका तौल करने पर कुल 52 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। जिसकी बाज़ार मूल्य 10 लाख 40 हजार रुपये होना पाई गई। तीनों आरोपियों से ईको कार वाहन नम्बर एमपी 09 डीडी 3338 क़ीमती करीब 7 लाख रुपये और 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

IMG 20240410 WA0090

दो-तीन बार गांजा तस्करी की-
तीनों आरोपी भियासिंह पिता कलसिंह डावर उम्र 28 वर्ष निवासी नीलगिरी पाड़ा पलासनेर थाना सांघवी ज़िला धुलिया महाराष्ट्र, ⁠संदीप पिता सीताराम डुडवे उम्र 19 वर्ष निवासी नीलगिरी पाड़ा पलासनेर थाना सांघवी ज़िला धुलिया महाराष्ट्र, ⁠दिनेश पिता दशरथ कन्नौजे उम्र 34 वर्ष निवासी हिंगवा के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया। जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूर्व में भी दो-तीन बार उक्त आरोपियों ने गांजा तस्करी की है। जिनके बारे में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड ली जावेगी।

इनकी रही विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण दिलीप कुमार पुरी, उनि अशोक अहीरवार, एएसआई संजय पांडे, प्रआर 220 तरुण राठौड, प्रआर 65 विनोद मीणा, आर 637 समरथ राठौड़, आर 683 दिलीप कन्नौज, आर चालक 194 अल्केश की भूमिका सराहनीय रही है।

IMG 20240410 WA0089

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!