बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; भाजपा की वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर आम जन की बीच भाजपा का पोल खोल अभियान चलाएगी और आम जन को फायदा दिलवाएंगे-मोंटू सोलंकी

सेंधवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले विधायक मोंटू सोलंकी

सेंधवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के निर्देष पर गुरुवार को सेंधवा विधानसभा के चारों ब्लॉक में बैठकों का आयोजन हुआ। चाचरिया ब्लॉक में हुई बैठक ग्राम पंचायत भवन के पास आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी, विधायक मोंटू सोलंकी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि संगठन ने तय किए गए पदाधिकारी अगर ठीक ढंग से कार्य करें तो संगठन मजबूती के साथ खड़ा होगा। यह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को भी देखना होगा कि संगठन में कौन सक्रियता से काम कर रहा है और कौन निष्क्रिय है।विधायक सोलंकी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं करते हुए वादाखिलाफी की जा रही है। जल्द कांग्रेस सड़क पर उतर कर आम जन की बीच भाजपा का पोल खोल अभियान चलाएगी और आम जन को फायदा दिलवाएंगे।

जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें। कार्यकर्ता और नेता संगठन में आगे आए। उन्होंने आगे कहा कि संगठन में नया बदलाव और देखने को मिलेगा। कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का एक महा अभियान शुरू किया गया है।

वार्ड और पंचायत समितियों का गठन –
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में सक्रिय नए लोगों को मौका देने का प्रयास किया जाएगा। आगामी समय में कार्यकर्ताओं की राय लेकर ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर कमेटी, वार्ड और पंचायत समितियों का गठन करेंगे। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दो टूक कहां कि मैं जिस भी पदाधिकारी को जहां से भी फोन कर काम के लिए लगाऊंगा उसे काम करना होगा। अगर उसने पार्टी का काम नहीं किया तो उसे तत्काल पद से हटा दिया जाएगा। जो पार्टी में सक्रिय रूप से काम करेगा अगर वही पद ले तो अच्छा रहेगा।

b42e49f2 64d3 493a 8240 a6b5c044c757
679b9179 77f2 4163 a8c2 822d6d603a18

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!