मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; पांचवें दिन बुधवार को कांटेदार मुकाबले हुए, 10 को होंगे फाइनल मुकाबले

ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024

सेंधवा। रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा में 4 अक्टूबर से आयोजित हो रही ऑल इंडिया सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप 2024 के पांचवें दिन बुधवार को कांटेदार मुकाबले हुए। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप दूसरी बार आयोजित की गई है। जिसका श्रेय रघुवंश पब्लिक स्कूल सेंधवा को जाता है। जिसने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप आयोजित करने का गौरव हासिल किया। 18 वर्ष पूर्व यह ऑल इंडिया नेशनल चौंपियनशिप मध्यप्रदेश में इंदौर में आयोजित की गई थी।
यह उपलब्धि ना सिर्फ रघुवंश स्कूल के लिए वरन सेंधवा शहर एवं मध्यप्रदेश बैडमिंटन के लिए एक बहुत ही बड़ी सौगात एवं गौरवशाली उपलब्धि है।

सभी वर्गों के टीम इवेंट फाइनल संपन्न हुए इसके परिणाम इस प्रकार रहे

गर्ल्स अंडर 14 टीम इवेंट के फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 98, फरीदाबाद को 2-0 से पराजित कर विजेता बने

इसी प्रकार बॉयज अंडर 14 टीम इवेंट के फाइनल में वेलम्मल विद्यालय, चेन्नई ने बाल भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21, नोएडा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से पराजित कर विजेता बने

इसी प्रकार गर्ल्स अंडर 17 टीम इवेंट फाइनल में बॉसको पब्लिक स्कूल, न्यू दिल्ली ने जेम्स अवर ओंन इंडियन स्कूल, दुबई को 2-0 से पराजित कर विजेता का ताज हासिल किया

इसी प्रकार बॉयज अंडर 17 टीम इवेंट के फाइनल में जैन पब्लिक स्कूल, चेन्नई ने बाल भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21, नोएडा को 2-0 से पराजित कर विजेता बने

गर्ल्स अंडर 19 टीम इवेंट्स फाइनल्स में बॉसको पब्लिक स्कूल, न्यू दिल्ली ने सिलिकॉन सिटी एकैडमी, बेंगलुरु को 2-0 से पराजित कर विजेता बने

इसी प्रकार बॉयज अंडर 19 टीम इवेंट में जी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-0 से पराजित कर विजेता बने

टीम इवेंट के फाइनल की समाप्ति के बाद गर्ल्स सिंगल चौंपियनशिप, बॉयज सिंगल चौंपियनशिप एवं मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले की शुरुआत हुई। जिसके क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले 9 अक्टूबर, बुधवार सुबह 10 बजे से खेले गए। इन मैचों के फाइनल मुकाबले कल दिनांक 10 अक्टूबर, गुरुवार को सुबह खेले जाएंगे ।

अतिथियों का हुआ स्वागत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button