मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा नपा परिसर में गैस सिलेंडर में लगी आग!, मचा हड़कंप, भीड़ लगी

सेंधवा। कलेक्टर सुश्री ग़ुंचा सनोबर के निर्देशनुसार गुरूवार को नगर पालिका परिसर में आपदा प्रबंधन प्रतिक्रिया बल की क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण के तहत द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन अग्नि दुर्घटना एवं विस्फोट विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला सेनानी बड़वानी श्री शरदचंद्र राय द्वारा अग्नि एवं दुर्घटनाओं के समय राहत बचाव कार्य प्रबंधन विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। मध्य प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भोपाल से श्री निखिलेश बरोरे द्वारा पेट्रोल टैंकर, फिल्म थिएटर, घरेलू गैस सिलेंडर द्वारा घटना को रोके जाने हेतु किए जाने के प्रयास बताए गए। एसडीआरएफ टीम के द्वारा नगर पालिका परिषद में अग्निशमन का मॉक ड्रिल की गई। अधिकारियों कर्मचारियों को भी अभ्यास करवाया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ श्री मधु चौधरी, इंजीनियर सचिन अलूने, विशाल जोशी, फायर इंचार्ज मोहन धामोने, संतोष वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
a1958770 5e5b 4ab0 8661 7bd07a202db3

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!