मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा नपा ने सड़क पर पड़े मलबे को उठाकर बनाए 19 चलान, वसूला अर्थदंड

सेंधवा। रमन बोरखड़े। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। मंगलवार को नगर पालिका ने शहर में एक दिवसीय सफाई कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जगहों पर सफाई कराई। इसके अलावा 19 चालान बनाकर समन शुक्ल वसूल किया।
नगर पालिका ने मंगलवार को एक दिवसीय सफाई कार्यक्रम के तहत नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने घरों के बाहर सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से भवन निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट को उठाकर संबंधितों पर चालानी कार्रवाई की। निर्माण मलबे को उठाकर नगर पालिका के प्रसंस्करण स्थल पर फेका गया। मंगलवार को कुल 19 चालान बनाकर 1950 रुपए का समन शुक्ल वसूला गया। अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस पहल से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी। इसके पहले नगर पालिका ने स्वच्छ वार्ड रेकिंग अभियान भी चलाया था।

WhatsApp Image 2024 06 25 at 16.09.56 707fb0e2


इसमें स्वच्छ स्कूल, होटल, वार्ड, कार्यालय, हॉस्पिटल की रैंकिंग की गई। नगर पालिका टीम इन विभिन्न स्थानों पर जाकर जांच और मापदंडों का निरीक्षण किया था। रैंकिंग में नागरिकों की सहभागिता में भी बढ़ाई जा रही हैं।

WhatsApp Image 2024 06 25 at 16.09.59 be7e27c9

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button