
सेंधवा। सोलवन निवासी दिव्यांग मनोहर गोले को नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने उनके अनुरोध पर ट्राइसीकल भेट की । नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलवन निवासी दिव्यांग मनोहर गोले ने जनपद पंचायत में अपनी दिव्यांगता के चलते ट्राइसीकल की मांग की थी। इस पर जनपद पंचायत के कहने पर नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी के हाथो मनोहर गोले को ट्राइसीकल भेट की। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सीएमओ मधु चौधरी, सचिन अलुने, मोहन धामोने ने मौजूद ।