मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; नगर विकास के लिए परिषद कटिबध्द है। हम नगर को पुनः स्वच्छ सुंदर व विकसित नगर बनाना चाहते है- नपाध्यक्ष यादव

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। नगर विकास के लिए परिषद कटिबध्द है। हम नगर को पुनः स्वच्छ सुंदर व विकसित नगर बनाना चाहते है इसके लिए नपा ने कई कार्यक्रम बना रखे है। केंद्र व राज्य सरकार भी हमें सहयोग प्रदान करें इसके लिए हम पत्र व्यवहार कर रहे है। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने गुरूवार को नपा कार्यालय में महालक्ष्मी पूजन व नवीन वाहन के लोकार्पण के अवसर पर कही।
नपा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नपा द्वारा नगर विकास के तहत स्वच्छता मिशन व नगर के सौंदर्यीकरण हेतु 5 नवीन वाहन से कचरा एकत्रित वाहन व एक फायर फाइटर को खरीदा गया है। जो नगर के सौंदर्य करण के साथ स्वच्छता अभियान में मिल का पत्थर साबित होगा। पांच नवीन कचरा वाहन में एक वाहन शहर की प्रायवेट व सरकारी स्कूल से निकलने वाले कचरे को स्कूल में जाकर एकत्रित करेगी।

64c5f03c 29fe 4216 b2f5 528dd6dc6a13

ज्ञात रहे कि पूर्व में एक वाहन मंदिरों से निकलने वाली पूजन व अन्य सामग्री को शुद्धता बनी रहे वह लोगों की आस्था बनी रहे इस हेतु मंदिर मंदिर जाकर सामग्री एकत्रित करते आ रही हैं। अब एक वाहन स्कूलों में जाकर स्कूल से निकलने वाले कचरे को भी नपा का कचरा वाहन एकत्रित करेगा। जनता में भी कचरे को लेकर जागरूकता आ गई है। लोग घर से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा वाहन का इंतजार करने लगे है। समय पर नहीं आने पर नपा में शिकायत कर रहे है यह अच्छी बात है। हमे सूचना मिली कि कुछ ड्राइवर कचरा गाड़ी में कचरा लेने में लापवाही बरत रहे है। उनकी जल्दी मीटिंग लेकर लापवाह ड्राइवर को हटा कर नए ड्राइवर को जगह दी जावेगी। नपा में 5 नए वाहन आने से अब लोगों से शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि कचरा वाहन नहीं आ रहा है कोई शिकायत आती है तो तारित कार्यवाही की जाएगी ।

हमे सेंधवा को पुनः स्वच्छता अभियान में पहले नंबर पर आना है। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जावेगी । पूर्व में नपा में 15 कचरा वाहन, 3 फायर फाइटर, दो डंपर, एक जेसीबी टैक्टर ट्राली कार्यरत है । इसके पूर्व नपा कार्यालय में पंडित गोविंद शास्त्री ने महालक्ष्मी पूजन कर कर लक्ष्मीजी की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया । आतिशबाजी भी की गई ।

यह रहे मौजूद- इस दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, एस वीरा स्वामी, अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, गणेश नरगावे, अनिता धामोने, अखिलेश पवार, कमल पाटिल, गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, सचिन शर्मा, विक्की वर्मा, कांटादेवी यादव, गोपाल भंवरे, प्रखर शर्मा लला, सीएमओ मधु चौधरी, सचिन अलूने, मोहन धामोने, संतोष वर्मा, अमित जाधव, निलेश पालीवाल उपस्थित थे ।

b083cd66 142b 45b2 8636 8956f26e548e
50e130cf 64da 4cdc 91bf 8401038b1fe1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!