मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; दो दिवसीय अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन की तैयारी पूर्ण, 600 से अधिक प्रविष्टिया प्राप्त हुई

सेंधवा। अग्रवाल समाज द्वारा दो दिवसीय परिचय सम्मेलन की व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके लिए समाज की कार्यकारणी व आयोजन के प्रायोजक की बैठक स्थानीय महेश कॉटन में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन को लेकर समीक्षा कर अंतिम रूप दिया गया। उक्त जानकारी अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने दी।
अग्रवाल ने बताया की 15 व 16 जून को होने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया गया। इसको लेकर चार सवन्वय कक्ष, पंजीयन कक्ष, परिचय पुस्तक वितरण कक्ष, पुछताज कक्ष बनाए जायेंगे। इसके साथ मंच से प्रत्याशियों का परिचय के साथ ही एलईडी टीवी से प्रत्याशी का परिचय कराया जायेगा। भोजन व नाश्ता नाम मात्र के शुल्क पर दिया जाकर चाय कॉफी निशुल्क रहेगी।

WhatsApp Image 2024 06 12 at 20.22.05 197b2766

समाज अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल ने बताया की सम्मेलन में 600 से अधिक प्रविष्टिया मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान प्राप्त हुई है। जिसमे 150 लड़कियों की प्रविष्टि है। आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। आयोजन मंगल भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम में महिला मंडल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। साथ ही विभिन्न समितियों ने अपनी जिम्मेदारी से काम प्रारंभ कर दिया है। वहीं सम्मेलन में बाहर से आने वाले समाज बंधुओं के लिए आवास व्यवस्था भी की गई है। आयोजन में डिस्पोजल का उपयोग प्रतिबंधित रखा गया है। परिचय पुस्तिका 100 रूपये के नाम मात्र शुल्क पर दी जावेगी। सम्मेलन हेतु बड़ी संख्या में दूरदराज गांव व छोटे शहर के समाज बंधु भी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। उनके स्वागत हेतु नगर में जगह-जगह स्वागत गेट लगाए जाएंगे। उक्त बैठक में संरक्षक कैलाश ऐरन, गिरधारी गोयल, द्वारकाप्रसाद तायल, गोपाल तायल, श्यामसुंदर तायल, राकेश ऐरन, शंकरलाल गोयल, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, महेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 06 12 at 20.22.04 fe6c07ed

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!