मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अंजनगाव ने जीता

सेंधवा। टाइगर क्रिकेट क्लब फिल्टर फलिया बनिहार के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अंजनगाव की टीम ने अपने नाम किया। दूसरे नंबर पर आयोजक टीम फिल्टर फलिया फलिया बनिहार रही। प्रथम पुरस्कार भाजपा अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ रैलाश सैनानी द्वारा अंजनगांव की टीम को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार बनिहार के सरपंच प्रतिनिधि श्री पप्पू खरते द्वारा टाइगर क्रिकेट क्लब फिल्टर फलिया बनिहार को दिया गया। इस अवसर पर डॉ रैलाश सैनानी द्वारा खेल के महत्व को लेकर बताते हुए खेल खेल में देश प्रेम की बात कही गई। आयोजक टीम को शुभकामनाएं देते हुए डॉ सैनानी ने उन्हें सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कुल 32 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

b8e67077 25d9 4b3b 804b a6c75f1d3a7e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button