बड़वानीमध्यप्रदेशमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा टीआई के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मदद की मांग, इंस्टाग्राम ने आईडी की ब्लॉक

सेंधवा। रमन बोरखडे। सेंधवा शहर टीआई बलजीत सिंह बिसेन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मदद के नाम पर रुपए मांगने का फर्जी मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने टीआई बलजीत सिंह बिसेन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अन्य व्यक्ति को मैसेज किए कि मेरे अकाउंट की यूपीआई लिमिट खत्म हो गई है। इसलिए मुझे मदद के लिए आप 1500 रुपए अभी दे दीजिए। मैं 2 घंटे में आपको वापस कर दूंगा। मामले की जानकारी मिलने पर टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने इसे फेक और फर्जी बताते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा होने पर सबसे पहले परिचितों को अलर्ट करे कि कोई रुपये transfer नहीं करे और इस प्रकार की ID पर जाकर report के option में जाकर pretending to be someone – me पर click करें।

IMG 20241011 WA0044
IMG 20241011 WA0045

बता दे आईडी पर रिपोर्ट करने के बाद इंस्टाग्राम ने आईडी को ब्लॉक कर दिया है।

IMG 20241011 103605

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button