मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; जिला स्तरीय युवा उत्सव में महाविद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सेंधवा। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव की सांस्कृतिक विधाओं में सेंधवा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एकांकी (नाटक) में उमेश डावर, आकाश चौहान, जागीराम कटोले, कविता राठौड, मुकेश सेनानी पूजा आर्य, अंकिता आर्य, संगीता खोटे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्किट (हास्य नाटिका) में उमेश डावर, आकाश चौहान, जागीराम कटोले, घंशीराम पटेल, मुकेश सेनानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मूकाभिनव (माइम) में उमेश डावर, पूजा आर्य,अंकिता आर्य, जागीराम कटोले, घंशीराम पटेल प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन (सुगम) में राधा जाधव, एकल गायन (पाश्चात्य) में दीक्षा गुप्ता, एकल वादन नान परकुसन में देवेन्द्र जयसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं रुपांकन विधा में क्ले माडलिंग में प्रित कुशवाह, साहित्यिक विधाओं में भाषण में मीनल शर्मा, वाद विवाद विपक्ष में दीक्षा गुप्ता विजेता रही। महाविद्यालय सेंधवा के विजेता विद्यार्थी अब जिले का प्रतिनिधित्व विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में करेंगे।

d6d80cf6 f155 4bc4 8dfd ce38ae94b1e3aaaaaaaaaaaa


जिला स्तर पर महाविद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य, युवा उत्सव प्रभारी अरुण सेनानी युवा उत्सव समिति के सदस्य डॉ. चंदा यादव, डॉ जितेश्वर खरते, डॉ वैशाली मोरे, डॉ राहुल सूर्यवंशी, डॉ आरती कमेडिया ने विद्यार्थियों को बधाइयां दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!