
सेंधवा।
नगरपालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद छोटू चौधरी को नगरपालिका की राजस्व वित एवं लेखा विभाग समिति का सभापति नियुक्त किया है। समिति में 5 पार्षदों को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति में गणेष राठौड, वली मोहम्मद शेख, कमल पाटील, नीलेष यादव और अनिता धामोने को सदस्य के रूप् में शामिल किया गया है।