सेंधवा; चुनाव जीतने के लिए नीचे के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बूथ पर जाना होगा, तब जीत पाएंगे

सेंधवा। चुनाव जीतने के लिए नीचे के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बूथ पर जाना होगा। मुकालदे में नहीं रहे, अति विश्वास या उत्साह में नहीं रहे। हमें अंदर की छोटी छोटी बातों का भी ध्यान रखना पड़ेगा तब जाकर हम यह चुनाव जीत पाएंगे। उक्त बात मप्र छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने सेंधवा विधानसभा के प्रबंध समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं से कही।
श्री जामवाल ने कहा की अब हमे बूथ स्तर पर मतदाता से संवाद कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को बताना होगा की जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है, वह योजना भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जा रही है। योजनाओं में मोदी द्वारा किसी विशेष वर्ग, जाती, धर्म या राजनीति पार्टी को देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है, यह योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सभी को दी जा रही है। जिसका लाभ सभी ले रहे हैं, यह सभी बाते बताने की आवश्यकता है। अपने बूथ की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता को स्वयं लेनी होगी। बूथ पर बैठक कर उनसे संवाद कर भाजपा के मिशन की जानकारी देवे।

स्वर्णिम भारत की स्थापना का लक्ष्य
श्री जामवाल ने कहा की मोदीजी का मिशन 2024 का चुनाव में जितना ही नहीं बल्कि 2047 तक भष्टाचार मुक्त भारत, सभी को रोजगार आत्म निर्भर भारत व विश्व गुरु बने ऐसा स्वर्णिम भारत की स्थापना का लक्ष्य है। इसलिए हर कार्यकर्ता मतदाता को भी इसकी जानकारी देवे। साथ ही प्रचार सामग्री के साथ हर घर मोदी की राम राम वाली चिट्ठी भी हर मतदाता के पास पहुंचाने का काम करें। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर व 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खरगोन में होने वाली आमसभा को लेकर सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, सह प्रभारी लोकेश शुक्ला, विधान सभा प्रभारी मनोज मंडलोई, सह प्रभारी विकास आर्य, संयोजक छोटू चौधरी, सह प्रभारी राजेश गर्ग, नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, एस वीरा स्वामी, लता पटेल, लक्ष्मी शर्मा, मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, बंटी जमरे, राजू चौधरी, शोभाराम तारोले, किरता वाडवी, त्रिलोक मालविया, अरुण चौधरी, छोटू चौधरी, भाईदास आर्य, आदि उपस्थित थे।
