खरगोनमध्यप्रदेशविविध

हर वर्ष की तरह ही मनेगा त्योहार,नहीं तो होगा चुनाव बहिष्कार…..

सकल हिंदू समाज ने नगर में लगवाये बेनर!

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- भीकनगांव में विगत 15 वर्षों से निमाड़ का प्रसिद्ध गणगौर धार्मिक पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है जिसकी चर्चा पुरे जिले सहित प्रदेश में होती है।आगामी गणगौर पर्व मनाने को लेकर नगरवासी सहित आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। करीब 10 वर्ष बाद हाऊसिंग बोर्ड कालोनी गणगौर उत्सव समिति को इस वर्ष  गणगौर माता के रथों को बौड़ाकर कालोनी में लाकर उत्सव मनाने का दोबारा अवसर प्राप्त हुआ है जिसको लेकर समिति ने वृहद स्तर पर आकर्षक लाइटिंग तथा सजावट करने की तैयारीयां करना शुरू कर दी है। इस बार भी गणगौर पर्व दिनांक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय उत्सव सकल हिंदू समाज के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ओर धूमधाम से मनायें जाने का निश्चय किया है। आगामी लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद विगत दिनों नगर के सकल हिंदू समाज के प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों तथा समिति सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक आहूत कर आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए त्योहार मनाने की चर्चा की थी जिसमें सहमति भी जताई गयी थी लेकिन सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने आशंका जताई है कि प्रशासनिक अधिकारी त्यौहारों को हर्षोल्लास से मनाने में बेवजह रोक-टोक कर सकते हैं जिसके चलते नगर में सकल हिंदू समाज ने “हर वर्ष की तरह ही मनेगा त्योहार”,नहीं तो होगा चुनाव बहिष्कार” नारे लिखे बैनर लगवाये है। सकल हिंदू समाज के वरिष्ठ व पार्षद हरीश गंगराड़े ने बताया कि सकल हिंदू समाज ने निर्णय लिया है कि शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा त्यौहारों को मनाने में बेवजह रोक-टोक किया जा सकता है इसलिए अगर हमें हमारे गणगौर पर्व को हर्षोल्लास से मनाने में रोक-टोक होती है तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

img 20240407 wa0017925589868602249638
img202404071936264100753606339085834

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!