मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज में 3 आयोजन- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा, तिरंगा रैली निकाली, निबंध लिखे-भाषण दिया

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर स्थित वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अनुसार बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भोपाल से प्रसारित आनलाइन क्रार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। घर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत बुधवार को गांधी प्रतिमा के चारों तरफ तिरंगे लगाए गए। इस अवसर पर सेल्फी पाइंट भी बनाया गया। जिस पर प्रो. एवं विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ अपना फोटो क्लीक किया।

WhatsApp Image 2024 08 14 at 19.29.02 076609c6

निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता-
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम उमेश डावर, द्वितीय प्रकाश सोलंकी, तृतीय पूजा आर्य तथा निबंध लेखन में प्रथम जागीराम केटोले, द्वितीय दीपक पवार, तृतीय प्रकाश सोलंकी व उमेश डावर रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजेश नावडे ने भाषण प्रतियोगिता का संचालन किया और आभार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरुण सेनानी ने माना। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक अंकिता आर्य, आकाश चौहान, संगीता जाधव व अन्य उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा पैदल रैली निकाली-

वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार महाविद्यालय प्रांगण से शहर के के प्रमुख मार्गों पर पैदल रैली निकली गई ।इस रैली के माध्यम से कैडेट्स ने देश भक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाले जाने वाले मार्च पास्ट की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कैडेट्स द्वारा मैदान मार्ग पर लाइनिंगकी , बैण्ड एंव वाद्य यंत्रों की प्रेक्टिस की । अतः में 15 अगस्त को होने वाले मार्च इसकी फायनल रिहर्सल कि गई ।कदम ताल करते मार्च पास्ट को देखकर विद्यार्थियों में देश प्रेम का भावना बढ़ती है। यह जानकारी प्रो लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने दी।

WhatsApp Image 2024 08 14 at 19.28.34 0a38a765

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button