मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा विश्व जनसंख्या सप्ताह के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया। प्रभारी प्रोफेसर दीपक मरमट ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता शासकीय महाविद्यालय निवाली के प्रो फुलचंद किराडे ने कहा कि भारतीय जनसंख्या दुनिया की सबसे बड़ी देशीय जनसंख्या होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी श्रमशक्ति भी है, दुनिया के किसी भी देश में इतनी विभिन्नता नही पाई जाती है जितनी भारत में है, यह विभिन्नता ही इस देश को भारत का विश्व गुरु बनाती है।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एल अवाया ने कहा विश्व में जनसंख्या बेतहाशा बढ़ रही है आज विश्व की जनसंख्या आठ अरब से ज्यादा हो चुकी है। जनसंख्या पर नियंत्रण की अत्यंत आवश्यकता है अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब प्राकृतिक संसाधनों का अभाव हो जाएगा। प्रो वीरेंद्र मुवेल द्वारा जनसंख्या वर्ष 2024 के थीम वाक्य “किसी को पीछे ना छोड़े,सबकी गिनती करें” की व्याख्या की गई।डॉ पीयूष शर्मा द्वारा जनसंख्या वृद्धि के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

IMG 20240712 WA0076

वाणिज्य संकाय के छात्र दिलीप ओहर्या ने बताया कि विश्व की जनसंख्या पांच अरब से ज्यादा हो जाने से चेतावनी एवं सतर्कता के रूप में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। संचालन करते हुए प्रो दीपक मरमट ने कहा कि भारतीय जनसंख्या को शिक्षण- प्रशिक्षण एवं कौशल से समृद्ध कर जनसंख्या वृद्धि के नकारात्मक पहलुओं की बजाय सकारात्मक परिणाम पाये जा सकते हैं, एवं जनसंख्या विस्फोट की समस्या को समाधान मनाया जा सकता है । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्रो प्रियंका यादव एवं डॉ अखलाक खान सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!