मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ

सेंधवा। रमन बोरखड़े। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ 1 जुलाई से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले ने महाविद्यालय में संचालित कोर्स से लेकर साल भर चलने वाली हर गतिविधियों को बताते हुए विद्यार्थियों से कहा अपना भविष्य गढ़ने का साधन शिक्षा ही है इसलिए शिक्षा बेहद जरूरी है ।इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में डॉ रैलाश सेनानी ने विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि महाविद्यालय की हर गतिविधियों की जानकारी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को प्रथम दिन अवगत करने की सरकार की पहल प्रसंनीय है । भविष्य बनाना और बिगाड़ना यह सब आपके ही हाथों में । जैसे मुझे गर्व कि अपने महाविद्यालय के 4 एनसीसी के विद्यार्थियों का चयन अग्निवीर योजना में हुआ है तो मुझे दुःख के साथ अफसोस भी कि इसी महाविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने अपना भविष्य खराब भी किया है ।

WhatsApp Image 2024 07 01 at 15.05.48 3bd4af77

इसलिए इस महाविद्यालय रुपी जीवन में बढ़े संभलकर चलना है । उन्होंने कहा जनभागीदारी समिति द्वारा भी समय समय कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं ।इस अवसर पर महाविद्यालय पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी दिखाई गई । जिसमें महाविद्यालय में उपस्थित समस्त विभागों की जानकारी समस्त गतिविधियां और समस्त स्टाफ से परिचित करवा गया है ।इस सत्र में नवीन शिक्षा नीति 2020 के संबंध में डॉ महेश बाविस्कर ने मेजर ,माइनर ,ओपन इलेक्टिव से लेकर संकाय बंधन से मुक्त व्यवसायिक पाठ्यक्रम को विस्तार से बताया । संचालन डॉ राहुल सूर्यवंशी एंव आभार डॉ दिनेश कनाडे ने माना ।इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री सोनू पालिवाल ,श्री पवन शर्मा , डॉ एम एल अवाया, डॉ विक्रम जाधव , डॉ अमित कुमार पांचाल ,प्रो अरुण सेनानी,प्रो राजेश नावडे, डॉ आरती कमेडिया, डॉ संगीता परमार, डॉ चंदा यादव , डॉ.अविनाश वर्मा प्रो.मनोज तारे ,प्रो राकेश जाधव ,प्रो वैशाली मोरे प्रो किशन पवार,प्रो भोलाराम बाम्हेणे सहित बड़ी संख्या में नवप्रवेशी विद्यार्थी उपस्थित थे 

WhatsApp Image 2024 07 01 at 15.05.49 088cbad6
WhatsApp Image 2024 07 01 at 15.05.49 4934d846

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!