मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज झंडारोहण के साथ एनसीसी की परेड एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी द्वारा झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान, एनसीसी की परेड एंव देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब भारतीय हैं। यही पवित्र भावनाओं के साथ हमें अपने-अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए । सांसद प्रतिनिधि निलेश अग्रवाल ने कहा कि विश्व का सबसे अच्छा संविधान हैं हमारा जो अनेकता में एकता को संदेश पुरे विश्व को दे रहा है । जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी ने कहा कि देशवासीयों के लिए बड़े गर्व कि बात है आज हमारी स्थिति पूरे विश्व में तेजी से मजबूत होते जा रही है।यही हमारे लोकतंत्र की ताकत है । ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने संविधानीक मर्यादा को हमेशा बनाए रखें ।इस अवसर पर एन एस एस के विद्यार्थियों को शीविर के प्रमाणपत्र भी बांटे गए ।इस अवसर पर डॉ एम डी वैष्णव पूर्व प्राचार्य , जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रेमचंद सुराणा एंव नरेंद्र भालसे सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थि उपस्थित थे ।
67b75bbd 1ae8 4805 935f 97a21a66921b
fddd498f 2ad5 4f0a 8457 b38af2267451
a6b3b6b3 87b1 479d a8e3 f9a85bfcca0a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!