
सेंधवा। निमाड़ के प्रसिद्ध कॉटन व्यवसाई शंकरलाल तायल का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे नगर में बीएस कॉटन के नाम से जाने जाते थे। कॉटन व्यवसाय में उनका निमाड़ के साथ साथ महाराष्ट्र व गुजरात राज्य के व्यवसाय था। उनके निधन से कॉटन व्यवसाय के साथ अग्रवाल समाज में भी शोक की लहर छा गई। उनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट खलघाट में उनके पुत्र सुरेश तायल, नरेंद्र तायल ने किया। उनके निधन पर अग्रवाल समाज के श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, द्वारकाप्रसाद तायल, गिरधारी गोयल, शंकरलाल गोयल, राकेश ऐरन, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, गोपाल तायल, गोविंद गोयल, चेतन अग्रवाल, राजेश सोनी, राजेंद्र नरेडी, बीएल जैन, श्रवण मंगल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।