इंदौरधर्म-ज्योतिष
हंसदास मठ पर हनुमान प्राकट्य उत्सव में सैकड़ों भक्तों को अभिमंत्रित रक्षा कवच का वितरण
सभी देवालयों का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया

इंदौर। बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर मंगलवार सुबह महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में हनुमानजी का प्राकट्य महोत्सव महाआरती के साथ धूमधाम से मनाया गया। मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि इस दौरान सुबह रजत मंडित पंचमुखी हनुमानजी को भव्य चोला भी समर्पित किया गया। सोमवार से चल रहे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई । भोग श्रृंगार महाआरती में भी सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। शाम से देर रात तक सैकड़ों भक्तों को अभिमंत्रित रक्षा कवच का वितरण किया गया। भजन संध्या एवं भंडारा प्रसादी के कार्यक्रम भी हुए। देर रात तक मठ पर भक्तों का तांता लगा रहा। मठ स्थित सभी देवालयों का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया था।