सेंधवा; एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष का शुभारंभ, वक्ताओं ने किया मार्गदर्शन

सेंधवा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2024-25 हेतु शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत अध्ययन केंद्र वीर बलिदानी खाजा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में एमएसडब्ल्यू एव बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस वास्कले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने उद्बोधन देते हुए कहा की यह जो व्यक्ति किसी कारणवश बीच में पढ़ाई छोड़ देता है उसके लिए यह पाठ्यक्रम अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए एवं स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने का अवसर देता है।
इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री दारा सिंह चौहान ने संपूर्ण पाठ्यक्रम की विशेषता, परिचय से अवगत कराया। पाठ्यक्रम की संरचना के विविध स्वरूप परामर्शदाता श्री कांतिलाल सेनानी द्वारा विस्तृत स्वरूप को नए पंजीकृत विद्यार्थी को समझाया। परामर्शदाता श्री अनूप कुमार जमरे द्वारा शैक्षणिक आरंभ द्वारा मुख्यमंत्री संदेश वाचन किया गया। सीएमसीडीपी प्रेरणा स्रोत गीत गाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किय। वहीं जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत न्यू पंजीकृत विद्यार्थियों के साथ पेड़ लगाए।
साथी परामर्शदाता श्री राहुल सूर्यवंशी द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा एक प्रेरणा का प्रतीक है, जो हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। मेंटर्स श्री जगदीश यादव ने पाठ्यक्रम की पाठ्यपुस्तक वितरण संपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मेंटर्स श्रीमती संध्या भावसार, पूर्व वर्ष के चयनित छात्रों का अनुभव कथन छात्रों द्वारा साझा किया। इस कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता श्री राहुल सूर्यवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।