मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; एक लाख श्रद्धालुओं ने किए मां बड़ी बिजासन के दर्शन, 9 गांव के 5 हजार ग्रामीण ने ओढ़ाई 251 मीटर की चुनरी,

सेंधवा। रमन बोरखड़े। शहर से 16 किमी दूर मप्र और महाराष्ट्र राज्य की सीमा स्थित मां बड़ी बिजासनी का दरबार शारदीय नवरात्र में आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है। नवरात्र के छठवें दिन मंगलवार को मां बड़ी बिजासन माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देर शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर शीश नवाया। वहीं मंगलवार को अलग-अलग श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी ओढाई। सेंधवा अंचल के ग्राम वासवी से 9 गांवों के लोगों ने मिलकर माता को 251 फीट की चुनरी ओढ़ाई। मंदिर समिति के मोहन जोशी और नीरज कानूनगो ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के तहत मंदिर में विशेष आयोजन चल रहे हैं। शतचंडी पाठ और यज्ञ किया जा रहा है। महाअष्टमी पर अग्नि प्रज्वलन कर महायज्ञ किया जाएगा।

08sendhwa 03

9 गांव के 5 हजार श्रद्धालुओं ने ओढाई चुनरी-
मंगलवार को सेंधवा के ग्रामीण अंचल के वासवी गांव से 9 गांव जोगवाड़ा, दोंदवाड़ा, भूलगाव, मोजाला, सेकडमोहली, बोरली, दीवानिया व बडगांव के ग्रामीण पैदल चुनरी यात्रा लेकर दर्शन करने के लिए पहुंचे। धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में पैदल चुनरी यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा मंगलवार सुबह जोगवाड़ा, वासवी से शुरू हुई थी। दोपहर 4 बजे यात्रा पड़ी बिजासन पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने माता को 251 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई। यात्रा में नौ गांव के 5 हजार से अधिक ग्रामीण शामिल रहे। मां छोटी बिजासन पर भी 21 मीटर चुनरी चढ़ाई गई। यात्रा में ग्राम वासवी के डॉ. मगन सापले, राजू ब्राम्हणे, रूपचंद सोलंकी, टीकाराम ब्राम्हणे, रणछोड़ सोलंकी पटेल सहित अन्य शामिल रहे।

5545a824 8eea 4610 ae9b 3a03f9256045

पुलिस, प्रशासन अलर्ट-
नवरात्र में देवी मंदिरों सहित मंदिर पहुंच मार्ग पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। सेंधवा एसडीओपी कमलसिंह चौहान, ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पूरी, बिजासन चौकी प्रभारी धनेश्वर पाटील सहित जिले से और कई थानों का बल बुलाया गया है। मंदिर समिति के वॉलिंटियर्स भी जगह-जगह पर तैनात है। 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे मंदिर परिसर में लगाए गए। जिनसे मंदिर कार्यालय के कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है।

e18075f7 adf9 4b0e 88fe e653e857d53a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button