इंदौरमुख्य खबरे
इंदौर में भीषण आग: केमिकल फैक्ट्री में धधकी लपटें, ढाई घंटे बाद काबू
इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग से हड़कंप, फैक्ट्री में भरे केमिकल ड्रम बने आग का ईंधन

इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात 8 बजे शक्ति इनफेक्स नामक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।
दमकल की कड़ी मशक्कत
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जेसीबी की मदद से शेड तोड़कर दमकल की गाड़ियों को अंदर पहुंचाया गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 10.30 बजे आग पर काबू पाया गया।
नुकसान और जनहानि
अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में खाद, साबुन और अन्य सामानों के लिए केमिकल तैयार होता है। आग के कारण बड़े-बड़े केमिकल ड्रम धधक उठे। हालांकि, किसी जनहानि की सूचना नहीं है। नुकसान का आकलन बाद में होगा।



