मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; आंवला नवमी पर आंवले की पेड की पूजा कर व्रत रखा, पेड के नीचे भोजन भी किया

शिवधाम और कॉलोनियों में महिलाओं ने किया आंवले के पेड का पूजन

सेंधवा। शहर में रविवार को आंवला नवमी पर महिलाओं व युवतियों ने आंवले के पेड़ की पूजा कर व्रत रखा। सेंधवा से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित शिवधाम के सेवादार आनंद मिश्रा ने बताया कि आंवला नवमी पर नगर की महिलाओं ने शिव धाम आकर यहां आंवले के पेड की पपूजा की। कई महिलाओं व बच्चों ने आंवले के पेड के नीचे बैठकर भोजन भी किया। इसी प्रकार शहर की वेलोसिटी कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी की महिलाओं ने भी आंवले के वृक्ष की पूजा एवं अर्चना की। अंतिम बाला शर्मा ने बताया कि आंवला नवमी के दिन भक्त भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए फूल, धूप और प्रसाद के साथ पेड़ की पूजा करते हैं। मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु आंवले के पेड़ में निवास करते हैं। इस दिन स्नान, पूजन, तर्पण तथा अन्न आदि के दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आंवले के वृक्ष को विष्णु व शिव का प्रतीक चिन्ह मान कर मां लक्ष्मी ने आंवले के वृक्ष की पूजा की थी।

cba58edf b564 49ab 857f 229c8d564dc26
c51272c3 3489 4b1f 935e 9c0f4fbf741732
455cc1b0 f83c 41a0 8ff6 e005d4707a58
454432f8 9bdc 4991 9bf7 610c8f7df349

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!