मध्यप्रदेशइंदौरमुख्य खबरे
इंदौर रानीपुरा में बिल्डिंग गिरी, 9 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इंदौर हादसा: रानीपुरा में पुरानी इमारत गिरी, अफरातफरी, जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा

इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात पांच मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। हादसे में नौ लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बारिश और जर्जर दीवारों के कारण इमारत कमजोर हुई थी।
इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात करीब 9.10 बजे पांच मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई। हादसे में नौ लोग घायल हो गए। उन्हें तुरंत महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासनिक कदम
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। बिजली कंपनी ने एहतियातन पूरे इलाके की बिजली काट दी, ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। रातभर रेस्क्यू दल ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अभियान चलाया।
स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में थी। दीवारों में बड़ी दरारें पड़ चुकी थीं और प्लास्टर अक्सर गिरता रहता था। हादसे के समय इमारत के ज्यादातर लोग बाहर थे, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।



