.
मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; अग्रसेन जयंती महोत्सव, बहु-बेटियों ने चलाई स्लो सायकल, तो बच्चों ने दौड़ लगाकर जीती मेंढ़क रेस

.

सेंधवा। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार को समाज की बहु-बेटियों ने स्लो सायकल रेस में प्रदर्षन किया। वहीं बच्चों ने दौड़ लगाकर मेंढ़क रेस जीती। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत महिला मंडल के कार्यक्रम कालका जीनिंग फेक्ट्री में संपन्न हुए। विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योसना अग्रवाल, सचिव रानी मंगल ने बताया की अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत महिला मंडल के लिए आयोजन किए गए। जिसके तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे बहु-बेटियों के लिए स्लो सायकल रेस, नींबू रेस, बच्चों की मेंढ़क दौड़, रिंग रेस, तीन टांग की दौड़, थैला रेस आदि कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विजयी प्रतियोगियों को अग्रसेन जयंती के मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

ec31ffff e600 4479 8adf 1b0983a40ad4

अग्रसेन मेले का आयोजन मंगलवार को-
मंगलवार को महिला मंडल द्वारा अग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे फ्रूट स्टॉल, खेलकूद स्टॉल, फैंसी स्टॉल के साथ मैजिक शो का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान उषा तायल, किरण तायल, मीना चोमूवाला, निर्मला मंगल, सुशीला अग्रवाल के साथ कार्यकारणी सदस्य, बहु बेटी मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

180e92e4 c3c2 49c0 a8b4 a11f9b479740aaaa

अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम का आगाज मंगलवार को-
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की महाराजा अग्रसेन जयंती पर समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार प्रातः साढ़े दस बजे किया जायेगा। साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु लाट्स डाले जाकर सीमित ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन होगा। बच्चों के लिए राम-सीता सजाओ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, साइंस एक्टीविटी और अग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, पीरचंद मित्तल, कैलाश एरन, द्वारकाप्रसाद तायल, गिरधारी गोयल, शंकरलाल गोयल, राकेश ऐरन, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, सुनील अग्रवाल, महेश गर्ग, निलेश अग्रवाल, ने सभी समाज बंधुओ को समाज के सभी कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!