सेंधवा। 50 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा बाइक चोर
-ऑपरेशन हवालात के तहत सेंधवा शहर पुलिस द्वारा सेंधवा से चोरी गई मोटर सायकल को किया जब्त।

सेंधवा। ऑपरेशन हवालात के तहत शहर पुलिस द्वारा शहर से चोरी हुई बाइक सहित एक आरोपी को पकड़ा गया है। पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को महाराष्ट्र के शिरपुर से पकड़ा। बता दे 26 मई सोमवार को सालीकला निवासी फरियादी भुवान सिंह पिप्पलाद ने शहर पुलिस को शिकायत बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। भुवानसिंह ने बताया कि मेरी बजाज पल्सर मोटर साइकिल एमपी 10 झेडबी 0329 पंजाब नैशनल बैंक सेंधवा के सामने से दोपहर में करीब 12 बजे कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर के ले गया। जिस पर शहर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनुभाग सेंधवा श्री अजय वाघमारे के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा चोरी गयी मोटर सायकल की पतारसी एवं अज्ञात चोरों की तलाश हेतु तत्काल टीम गठीत कर आरोपीयों की तलाश की गयी।
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें टीम को एक संदेही बजाज पल्सर मोटर सायकल ले जाते हुए दिखा। जिसको टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीछा कर करीब 50 सीसीटीवी कैमरो की मदद से तलाश करते हुए पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति दिनेश पिता आपसिंह पावरा, 22 साल, निवासी- बाड़ी थाना शिरपुर महाराष्ट्र का होना पाया गया। जिससे चोरी गई मोटर सायकल जप्त कर कार्रवाई की गई।