मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; श्री आदिनाथ जिनालय में श्री शत्रुंजय पट के 108 खमासमने दिए

सेंधवा। श्री आदिनाथ जिनालय में कार्तिक सूद पूनम के दिन शुक्रवार को श्री शत्रुंजय पट के 108 खमासमने दिए गए। साथ ही श्री शत्रुंजय तीर्थ का चेत्यवंदन किया गया। तीर्थ की आरती के लाभार्थी श्री अंबालाल शाह और मंगल दीपक के लाभार्थी श्री रमणीक लाल मगनलाल शाह परिवार ने लाभ लिया। संघ की सचिव लीना जैन द्वारा बताया गया कि चातुर्मास पूर्ण होने पर गुजरात स्थित श्री शत्रुंजय तीर्थ के पट ( द्वार ) आज के दिन खुलते हैं। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष श्री गिरिश लालका, अशोक नागड़ा, विजय जैन, गुलाब खोना, चंद्र कुमार बागरेचा, भाविन नागड़ा, यश नागड़ा, सुरेश बागरेचा, राजेश देसाई, पंकज शाह, दीपक लालका, भव्य लालका, साथ ही समाज के महिला सदस्य उपस्थित रहे।

97ac00aa 6e77 45a5 a63a 839317f28beaa

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!