खंडवामुख्य खबरे

अच्छे काम करने वालों को मिलेगा ईनाम, कार्य में कोताही बरतने वाले दण्ड के लिए रहे तैयार, -एसपी मनोज कुमार राय

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में जिले के अपराधों की समीक्षा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को ईनाम मिलेगा। वहीं कार्य में कोताही बरतने वाले दण्ड के लिए रहे तैयार। अपराध समीक्षा बैठक मे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल सिंह चौहान, एसडीओपी मूँदी रविंद्र बोयट एसडीओपी हरसूद श्लोकेश ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक अजाक महेश कुमार दुबे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात आनंद स्वरूप सोनी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए थानों मे लंबित अपराध एवं चालान के शीघ्र निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये। संपत्ति संबंधी अपराधों मे अधिक से अधिक पतारसी कर माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देश दिये।

e2c35579 7908 4eb5 bd46 5d13ed45b837

इन्हें मिलेगा ईनाम
जिले मे अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को इनाम की घोषणा की गई। इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया तथा थाना प्रभारी जावर निरीक्षक जी पी वर्मा को थाने में अपराधों के निकले हेतु इनाम की घोषणा की गई। थाना प्रभारी नर्मदानगर उनि सरोज मुवेल को नाबालिग बालिकाओ के लिए दस्तयाबी हेतु इनाम की घोषणा की गई। थाना कार्य में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों को दण्डित किये जाने की बात कही गई।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले में गुंडे एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत चालान करने हेतु थाना प्रभारी यातायात सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!