मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। शासकीय महाविद्यालय में रोजगार एवं ज्ञान संवर्धन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

रोजगार प्रशिक्षण हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन।

सेंधवा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम (इंडिया) के सौजन्य से रोजगारपरक प्रशिक्षण का ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो दीपक मरमट ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल एवं स्किल डेवलपमेंट से संबंधित अन्य विधाओं को सीखने का मौका मिलेगा। इसमें विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन निशुल्क करवा सकते हैं। महाविद्यालय की प्रो डॉ चंदा यादव ने विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि बिना कौशल के विद्यार्थी अपनी वैल्यू नहीं बढ़ा सकते, जीवन में किसी मुकाम को हासिल करने के लिए स्किल डेवलपमेंट आवश्यक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी एस वास्कले एवं प्रो डॉ एम एल अवाया की उपस्थिति में आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोगाम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश सिंह एवं पंकज सिंह के साथ ज्ञान संवर्धन हेतु एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।

3a34ae8b 44fb 4e73 9637 152bb171bfda

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!