
सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 3 री से 8 वीं के 50 विद्यार्थी अपने शिक्षकों के निर्देशन में विद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत वीरों की भूमि राजस्थान की यात्रा कर वहाँ की सुनहरी यादें लेकर आज लौटे। चार दिन के राजस्थान भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने झीलों की नगरी के नाम से विख्यात उदयपुर के प्राकृतिक सौंदर्य तथा इन झीलों में बोटिंग का आनंद लिया। इसके अतिरिक्त सहेलियों की बाड़ी के नाम से प्रसिद्ध उद्यान, सिटी पैलेस के वैभव को भी देखा। विद्यार्थियों ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते संग्रहालयों और वहाँ की समृद्ध सामरिक विरासत तथा राणा प्रताप की जन्मभूमी चित्तौड़गढ़, हल्दीघाटी वहाँ स्थित महाराणा प्रताप के चेतक घोड़े की समाधी,विजय स्तंभ को भी नजदीक से देखा। इस दौरान विद्यार्थियों ने राजस्थान की लोक-संकृति, कला को कठपुतली नृत्य के माध्यम से देखा और भरपूर आनंद लिया। अपनी यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने साँवरिया सेठ मंदिर के भी दर्शन किए। यात्रा पर गई छात्रा आराध्या गौर, अंशिका मुराड़िया, दर्शित पाटिल, सार्थक कुशवाहा, कृष्णा राठौड़, ओम स्वामी आदि ने यात्रा के अनुभव सुनाते हुए बताया की यह यात्रा हमारे लिए एक अविस्मरणीय और बहुत ही सुखद, मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक रही है। यात्रा के दौरान हमें राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को निकट से देखने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि हमारे अध्ययन में लाभदायक रहेगा।
विद्यार्थियों की इस सुखद यात्रा पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल, सचिव नीलेश मंगल,क्लब के समस्त पदाधिकारियों स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर सहित स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।
