इंदौरखेल जगत

जीतो इंदौर क्रिकेट लीग(जेआईसीएल) का दूसरा सीजन हुआ शुरू

इंदौर, । जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) का यूथ विंग, खेल के प्रति युवाओं के जुनून को प्रोत्साहित करने के लिए, जीतो इंदौर क्रिकेट लीग (जेआईसीएल) के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई। इस तीन दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ में 10 प्रतिभाशाली टीमें भाग ले रही हैं, जो 10 मार्च तक विजेता का खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग 8 मार्च को यशवंत क्लब में भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुई जहाँ मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा, आईसीएल का दूसरा सीजन आयोजित करने के लिए जीतो को बधाई। यह युवाओं के लिए एक शानदार मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और खेल के क्षेत्र में अपना नाम बना सकते हैं।

कैसा रहा खेल का पहला दिन

स्टोसा टाइटन vs जैनको स्टैलियंस
पहले दिन स्टोसा टाइटन्स और जैनको स्टैलियंस के बीच खेले गए मुकाबले में स्टोसा टाइटन ने 30 रनों से जीत दर्ज की। स्टोसा टाइटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाये, बाद में लक्ष्य का पीछे करते हुए जैनको स्टैलियंस 7 विकेट खोकर 69 रन ही बना सकी। 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लेने वाले स्टोसा टाइटन्स के प्रसंग पिरोदिया मेन ऑफ द मैच रहे। जैनको स्टैलियंस के श्रेणिक जैन ने 24 बॉल पर 49 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके।

द गेम चेंजर vs स्नेहजीव स्ट्राइकर
द गेम चेंजर और स्नेहजीव स्ट्राइकर के बीच खेला गया मुकाबला द गेम चेंजर के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए द गेम चेंजर ने 7 ओवर में 6 विकेट खोकर 86 रन बनाये। स्कोर का पीछा करते हुए स्नेहजीव स्ट्राइकर 10 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी और द गेम चेंजर ने 21 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। द गेम चेंजर की और से बेहतरीन पेर्फोमेंस देने वाले संगीत जैन ने 2 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता।

गोल्डन हॉक vs डार्क नाइट्स
दिन का तीसरा मुकाबला गोल्डन हॉक्स और डार्क नाइट्स के बीच खेला गया। गोल्डन हॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 9 विकेट खोकर 61 रन बनाये, हॉक्स के आदेश जैन ने 8 बॉल पर 20 की धुआंधार पारी खेली। डार्क नाइट्स ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। डार्क नाइट्स के केतन बम्बोरिया 7 बाल पर 18 रन बना कर मेन ऑफ द मैच रहे।

खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द मैच को 5100 की राशि दी जाएगी साथ ही हर खिलाडी को स्पेशल किट और गिफ्ट हैम्पर के साथ वाउचर दिए जाएंगें।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!