मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। लायंस कान्वेंट स्कूल ने बास्केटबॉल का महाकुंभ, लायंस कॉन्वेंट स्कूल और साकेत इंटरनेशनल स्कूल अंजड़ रहे विजेता

सेंधवा। सीबीएसई स्कूलों के संगठन निमाड़ सहोदय ग्रुप द्वारा अंतर विद्यालयीन बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन लायंस कॉन्वेंट हायर सेके.स्कूल सेंधवा में आयोजित किया गया था। इस प्रतिस्पर्धा में बड़वानी, धार, खरगोन, इंदौर आदि जिलों की जूनियर वर्ग की 8 एवं सीनियर की वर्ग में भी 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। बालक वर्ग की इस प्रतियोगिता में लायंस कान्वेंट स्कूल के बालकों का जलवा देखने योग्य था। इन लड़ाकों ने अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सिनियर वर्ग का फाइनल लायंस कान्वेंट स्कूल और साकेत इंटरनेशनल स्कूल अंजड़ के बीच खेला गया जो कि बहुत ही रोमांचक रहा जिसमें साकेत इंटरनेशनल स्कूल अंजड़ ने लायंस कान्वेंट स्कूल को 43-28 बास्केट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के फाइनल में लायंस कान्वेंट स्कूल का मुकाबला माउंट लिटेरा सेंधवा से हुआ जिसमें लायंस कान्वेंट स्कूल की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब पाया।

8d28c022 7b23 421f 8b09 c57b2d230dd8


लायंस कान्वेंट स्कूल के जूनियर टीम के खिलाड़ियों के जोश का अंदाज तो इस बात से लगाया जा सकता था कि जूनियर टीम ने अपने क्वालीफाइंग राउंड के सभी मैच बड़े अंतर से तथा एक तरफा अंदाज में जीते। पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने बेहतरीन खेल से सबका ध्यान आकर्षित करने वाले सिनियर वर्ग में लायंस कान्वेंट स्कूल के रोहित जांगिड़ और साकेत इंटरनेशनल स्कूल अंजड़ के दर्शन चौधरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का आवार्ड कृष्णा गोरे को दिया गया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि और स्कूल द्वारा किए गए शानदार आयोजन पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव नीलेश मंगल, क्लब के समस्त पदाधिकारी, स्कूल प्राचार्य प्रशांत नायर, स्कूल स्टाफ हर्ष व्यक्त किया और बास्केटबॉल टीम के कोच प्रदीप रायदास तथा समस्त विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । पूरे टूर्नामेंट का आँखों देखा हाल दर्शकों तक पहुँचाने में शिक्षक राहुल सोनी और फारूक शेख का सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button