मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। रोते हुए मिली 3 साल की मासूम बालिका को पुलिस व नागरिकों ने सोशल मीडिया की मदद से माता-पिता से मिलाया

सेंधवा। घर का रास्ता भटक कर सोमवार दोपहर को शहर के मुख्य बाजार में आई मासूम बालिका को पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से माता-पिता से मिलाया।
दोपहर में शहर के भवानी चौक के पास सड़क पर 3 साल की मासूम बालिका रोते हुए लोगों को दिखाई दी। इसके बाद लोगों ने डायल हंड्रेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डायल हंड्रेड पर तैनात आरक्षक निकलेश बडोले और पायलट ऋतुराज वर्मा मौके पर पहुंचे। बच्ची को सुरक्षित शहर थाने पर ले जाया गया। यहां बच्ची के माता-पिता के संबंध में महिला पुलिस अधिकारी ने पूछताछ की।

WhatsApp Image 2024 07 15 at 21.53.08 7ad69530

शहर टीआई बलजीत सिंह ने बताया कि डायल हंड्रेड वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी एक 3 साल की मासूम लेकर शहर थाने पर आए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर बच्ची की जानकारी साझा की गई। वहीं शहर थाने की निर्भया मोबाइल से बच्ची के माता-पिता के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए जगह-जगह पर 3 घंटे से भी अधिक देर तक सर्चिंग की गई।

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के बाद बच्ची के माता-पिता शहर थाने पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्ची का नाम निकिता है और वह 3 साल की है। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद पिता लकड़िया पिता धूमसिंह निवासी चाचरिया को बच्ची सकुशल सुपुर्द कर दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!