मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। यदि आपको योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले- नपाध्यक्ष यादव

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत डॉ. मोहन यादव वाली भाजपा सरकार आपके द्वार पर आई है। यदि आपको जनहितैषी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और आप पात्र हो तो इस शिविर के माध्यम से आप योजनाओं का लाभ ले सकते है। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने वार्ड 2 महालक्ष्मी मंदिर के पास मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का शुभारंभ करते हुए ही।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 25 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। इस उद्देश्य से सरकार द्वार विशेष अभियान चलाकर जो व्यक्ति पात्र होते हुए भी योजना का लाभ लेने से वंचित है, उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत 11 दिसम्बर से विशेष अभियान चलाकर हर वार्ड में घर-घर जाकर दस्तक देकर अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत चिन्हित चार स्थानों पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर भी लगाए जा रहे है। जिसमें वार्ड 23, 24 संजीवनी हॉस्पिटल के पास 17 दिसंबर को 7 जनवरी को पुरानी नपा कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

ce769284 4528 431e a7f2 1a01d4cde35f

मंगलवार को पुराने एबी रोड महालक्ष्मी मंदिर के पास शिविर लगाया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 व 13 के निवासियों इस शिविर का लाभ दिया गया। नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने शिविर शुभारंभ पर कहा कि सरकार की कई जनहितैषी योजना चल रही हैं। किंतु उक्त योजनाओं का संपूर्ण लाभ जो पात्रता रखने के बाद भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है। ऐसे हितग्राहियों के लिए सरकार ने विशेष अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ देना है। आप इस शिविर के माध्यम से जानकारी लेकर मूल्यांकन कर वंचित योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दे सकते है।

ba7fde94 41ee 4f82 8768 f414e451f2cb

शिविर में पार्षद ललिता शर्मा, उपयंत्री सचिन अलुने, सिटी मिशन मैनेजर अनसिंह बिलवाल, अशोक वर्मा, कैलाश बागुल, संतोष वर्मा, सुनील शर्मा, मेघा एकड़ी, कृष्णा पालीवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!