भगवान सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2025 बुधवार
श्रावण मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि कर्क संक्राति का संयोग --16-7- 25 बुधवार

भगवान सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2025 बुधवार
प्राचीन हनुमान मंदिर मुकेरिपुरा इंदौर।पं बद्रीप्रसाद जी पुजारी ज्यौतिष संस्थान ।संस्थापक स्व. पं राधेश्याम जी शर्मा
श्रावण मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि कर्क संक्राति का संयोग –16-7- 25 बुधवार
बुधवार– — कर्क संक्राति– उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र — का संयोग—
भगवान सूर्य देव का कर्क राशि मे प्रवेश शाम 5-30 पर– विशेष पुण्य काल संक्रांति का शाम को 4:18 से सूर्यास्त 7-12 मिनट तक—- है ।
संक्रांति का पर्व काल पुण्य काल दिन के 11:06 से प्रारंभ होकर सूर्यास्त तक रहेगा।
मकर सक्रांति व कर्क संक्रांति का पर्व काल का बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण स्नान ध्यान पूजन जप तप दान अनुष्ठान आदि के लिए होता है।
सूर्य देव का दक्षिणायन मे प्रवेश—- कर्क संक्रांति के साथ ही सौर वर्षा ऋतु प्रारंभ—–
संक्राति पुण्य काल निर्णय मे सामान्य रीति से 16 घडी संक्राति लगने के पूर्व की व 16 घडी संक्राति लगने की बाद का होता है ।
सामान्य निर्णय के बाद हमारे मनीषियों ने 12 संक्रातियो का विशेष पुण्य काल भी निर्धारित किया है जिसके अनुसार — कर्क संक्राति का पुण्य काल संक्राति लगने के पूर्व 3 घडी व बाद की 5 –घडी पुण्य काल है।
भगवान सूर्य देव के कर्क राशि मे प्रवेश करते ही सौर वर्षा ऋतु का आरंभ हो जायेगी ।
तीर्थ स्नान तर्पण दर्शन पूजन हवन दान-पुण्य जप तप का महापर्व है ।
संक्राति पुण्य काल स्नान करे , जनेऊ धारण करने वाले नूतन जनेऊ को धारण करके सूर्य अर्घ प्रदान करे तर्पण पूजन हवन दान करे । सामर्थ्य के अनुसार भजन कीर्तन ध्यान भक्ति जरूर करे ।
संक्राति के दिन तुलसी को पधराना , कठोर बोलना, फसल तथा वृक्ष का काटना, गाय, भैंस का दूध निकालना व मैथुन काम क्षौर कर्म ( शेविंग कटिंग) नाखून काटना , पराया अन्न खाना व शास्त्रो मे वर्णित कार्य कदापि नहीं करना चाहिए। जो संक्राति के यम नियम संयम के पालन नही करता उनका तेज बल धन यश कीर्ति संपदा कुल वृद्धि का पतन होता है । यह नियम 12 संक्राति के लिए ही है ।
कन्या संत ब्रह्मण पूजन दान निशक्त जन सेवा गौ सेवा का महापर्व । आप जंतु मनुष्यों कै लिए जरूर अन्न धन वस्त्र पादुका व अन्य जो भी आप सामर्थ्य के अनुसार सेवा जरूर करे ।
महापर्व का पुण्य लाभ
मंदिर पुजारी पं राजाराम शर्मा
मो 9826057023