मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। मिलन क्रिकेट क्लब नवलपुरा ने जीता टूर्नामेंट

सेंधवा। 26 जनवरी और टंट्या मामा जन्मजयंती के उपलक्ष में सेंधवा विधान सभा के ग्राम नवलपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ग्राम नवलपुरा की टीम ने जीत दर्ज किया। प्रथम पुरस्कार भाजपा अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा रैलाश सैनानी ने पुरस्कार के तौर पर दिया। वही द्वितीय पुरस्कार सालीटांडा की टीम को ग्राम पंचायत के सरपंच सिरला डावर के द्वारा दिया गया,। तीसरे स्थान पर ग्राम पंचायत बोरली की टीम रही। जिसका पुरस्कार जनपद सदस्य दूरसिंह किराड़े के हाथो से दिया गया। टूर्नामेंट में टोटल 65 ग्राम पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया। करीब 25 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में आयोजन समिति के कार्यों की डॉ रैलाश सैनानी द्वारा सराहना की गई। डा रैलाश सैनानी के मार्गदर्शन में चलने वाले टूर्नामेंट में समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर डा रैलाश सैनानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
584aec1d 28b3 4447 acf0 3f48776c1bf3

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button