सेंधवा। भैरव जयंती पर भंडारा कल शाम को, तैयारियां शुरू, बाजरे की रोटी और उड़द की दाल का प्रसाद बनेगा

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। शहर की शास्त्री कॉलोनी स्थित भैरव मंदिर पर भैरव जयंती पर शनिवार को भैरव बाबा का अभिषेक, पूजन कर भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर में तैयारियां जारी है। भैरव जयंती के एक दिन पहले गुरुवार शाम से भंडारे के लिए प्रसाद बनाना शुरू हो जाएगा।
शास्त्री कॉलोनी एकता संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरव जयंती पर शनिवार को मंदिर में सुबह भैरव बाबा का अभिषेक और पूजन आरती की जाएगी। शाम को महा आरती के बाद 6.30 बजे से भंडारा शुरू होगा। भंडारे में 6 क्विंटल बाजरे की रोटी, एक क्विंटल चावल सहित उड़द की दाल का प्रसाद बनाया जाएगा। करीब पांच हजार से अधिक लोग प्रसादी ग्रहण करने पहुंचेंगे। मंदिर समिति ने भक्तों से भंडारे में शामिल होने की अपील की है। भैरव जयंती को लेकर तैयारियां जारी है। मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। बता दे पिछले वर्ष दिन में भंडारा आयोजित किया गया था। इस वर्ष रात को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।




