मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। भाजपा नेता अशोक लाठी की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 115 लोगों ने किया रक्तदान

सेंधवा। विकासखंड के ग्राम बलवाड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को भाजपा नेता अशोक लाठी की नौवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 115 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में रोटरी क्लब धुलिया का सहयोग रहा। क्लब की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। के.सी. अजमेरा रोटरी ब्लड सेंटर, धुलिया की मेडिकल टीम ने शिविर का संचालन किया। डॉ. गौरव अग्रवाल और डॉ. शुभम भामरे के नेतृत्व में टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। टीम में मिलिंद इंगले, मोहिनी परदेशी, शामला भोसले और अक्षदा पाटिल शामिल थे। कार्यक्रम में विकास आर्य, विपुल लाठी, विशाल लाठी समेत कई लोग शामिल हुए। पिछले वर्ष इसी शिविर में 109 लोगों ने रक्तदान किया था। इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 115 हो गई। डॉक्टरों ने इस अवसर पर रक्तदान का महत्व बताया। शिविर में मुख्य अतिथि विकास आर्य, विजय स्वामी, सुनील अग्रवाल, विक्की छाबड़ा, राजू चौधरी अशोक नुवाल सुनील पवार पूनम जाधव, राजेंद्र जैन, प्रहलाद पटेल थे।
164b3db3 cb14 42f5 8bd3 192186573a59
9caead15 aed9 4641 bdc4 fb96495c1c00
171d3b7d 3b1b 487c a241 4cba533619cf

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!