इंदौरमध्यप्रदेश

सिटीवाइब्स ने प्रस्तुत किया नए सीजन का कलेक्शन

• त्योहारों में पुरुषों के पसंद करने के लिए एक बड़ा कलेक्शन

इंदौर आने वाले दिनों में नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों और शादियों के सीजन के लिए सिटीवाइब्स ने इंदौर के अपने तीनों शोरूम्स में आज एक नवीनतम कलेक्शन लांच किया। अपनी वैरायटी और लेटेस्ट फैशन के लिए मशहूर सिटी वाइब्स की ओर से पुरुषों के लिए ये इस साल का सबसे बड़ा कलेक्शन माना जा सकता है।

इस अवसर पर सिटीवाइब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा –“हर साल हमारी कोशिश रहती है के मेन्सवेयर केटेगरी में डिजाईन, स्टिचिंग, फिनिशिंग और फिटिंग पर काम किया जाए। इसके साथ ही हम रंग और कपडे के कॉम्बिनेशन पर ध्यान देकर एक ऐसा फिनिश्ड फैशनेबल प्रोडक्ट अपने ग्राहकों को देते हैं, कि उनका पहला इम्प्रेशन सबसे अच्छा रहे।

त्यौहारों के लिए विशेष कलेक्शन
श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके नए फेस्टिव कलेक्शन में नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के लिए डिज़ाइनर कुर्ते – पायजामे और वेस्ट कोट की बड़ी रेंज मिलेगी। सिटी वाइब्स के वेस्ट कोट बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट हैं। कुर्तों में भी मिरर वर्क, कशीदा के अलावा कई और डिज़ाइन और पैटर्न्स उपलब्ध होंगे।

दूल्हों के लिए खास कलेक्शन
श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी के साथ वे अपना वेडिंग कलेक्शन 2024 भी लांच कर रहे हैं जिसमें दूल्हों के लिए शेरवानी, इंडोवेस्टर्न, टक्सीडो, सूट, ब्लेज़र, कुर्ता – पायजामा, वेस्टकोट और जैकेट-कुर्ता की लेटेस्ट कलेक्शन होगी। दूल्हा बनने की तैयारी शुरू कर चुके सभी को एक बार ये कलेक्शन देखने को मैं हमारे शोरूम्स में पधारने का निमंत्रण देता हूँ। खासकर शेरवानियों में कट्स और इंडोवेस्टन में वेलवेट की एकदम ख़ास वैरायटी है, जो लोगों को आकर्षित करेगी। जैकेट्स में डिजाइनर एलिमेंट्स का भी खूबसूरत इस्तेमाल किया गया है। सूट्स की बात करें तो बेसिक, डिजाइनर, एम्ब्रायडरी और कट सूट जैसे चार मुख्य कलेक्शन हैं, जो आज हम प्रस्तुत कर रहे हैं। सूट्स में एम्ब्रायडरी सूट के कलेक्शन में 40 से 50 ऐसे डिजाइन हैं जो मध्य भारत में कहीं नहीं मिलेंगे। इसके अलावा जोधपुरी सूट की भी बड़ी वैरायटी भी आज से शो केस की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे शो रूम्स पर दुल्हे को और सजने संवारने के लिए साफे, दुपट्टे से लेकर मोजडियों तक जो भी एक्सेसरीज़ लगती हैं, उसमें भी ढेर सारी रेंज देखने को मिलेगी.

कुशल कारीगरों का जादू
श्री अग्रवाल ने बताया कि हमारा सारा ध्यान देश के अलग – अलग हिस्सों से सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर और कारीगरों से लेटेस्ट ट्रेंड का फैशन तैयार करवाने पर केन्द्रित रहता है. इसके अलावा परफेक्ट फिट के लिए हमारे पास टेलर्स की एक इन हाउस टीम भी है, जो नाप लेने से लेकर फिटिंग तक के काम में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर ग्राहकों के ऑउटफिट को टॉप क्लास का बनाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!