बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; नेशनल हॉकी मे मध्यप्रदेश ने जीता गोल्ड, मप्र की टीम में बड़वानी की 3 खिलाड़ी रही शामिल


बड़वानी। 23 से 30 जुलाई तक सूरत गुजरात में आयोजित हॉकी इंडिया वेस्ट जोन द्वितीय सब जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप मे मध्य प्रदेश की महिला हॉकी टीम ने अपने ग्रुप के सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई । जहां फाइनल में महाराष्ट्र को 7-1 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मध्य प्रदेश के दल में जिला हॉकी संघ बड़वानी की तीन राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी केशर भाबर, कुमारी स्नेहा दाऊदे, कुमारी मनप्रीत कौर सम्मिलित थी ।
हॉकी कोच श्री मुकेश राठौड ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को स्वर्णिम सफलता मिली, प्रतियोगिता में कुमारी मनप्रीत ने श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी प्राप्त किया। तीनों खिलाड़ी पूर्व में भी स्कूल नेशनल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। तीनों राष्ट्रीय खिलाड़ी वर्तमान में महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में रह कर उच्च प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

IMG 20240730 WA0124


खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत, जिला हॉकी संघ बड़वानी के संरक्षक डॉ.ओपी खंडेलवाल, अध्यक्ष श्री अमृतलाल अग्रवाल, सचिव श्री जसमीतसिंह मदान, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण पांडे, सर्वश्री अजय कानूनगो, राजेंद्र भावसार, रामजय चौहान, भावेश मालवीय, पिंकी दावदे, सिद्धार्थ टाके, विजय चौहान मोनिका राठौड़, हॉकी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्ति किया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!