मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। प्रेम मिश्री चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुराना बस स्टैंड पर शुरू किया गया प्याऊ

-नपाध्यक्ष ने पूजन कर किया प्याउ का शुभारंभ

सेंधवा। रमन बोरखड़े। गर्मी में आमजन की प्यास बुझाने के लिए प्रेम मिश्री चौरिटेबल ट्रस्ट सेंधवा द्वारा गुरूवार को पुराना बस स्टैंड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने एक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीदेवी यादव द्वारा पूजन कर विधिवत प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर न.पा. उपाध्यक्ष मोहन जोशी, सीएमओ मधु चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर न.पा. अध्यक्ष ने कहा कि इस भीषण गर्मी में प्रारंभ की गई यह प्याऊ बस स्टैंड से निकलने वाले यात्रियों एवं बैंक सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजन को राहत प्रदान करेगी। उन्होंने प्याऊ संचालन में नगर पालिका की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

669088e8 f35b 4470 91cf 518e45c14e27

इस अवसर पर जैन शोश्यल ग्रुप अध्यक्ष डॉ एमके जैन, दिलीप कानूनगो, रमेश शर्मा, सुरेश जोशी, जिला सहकारी बैंक मैनेजर संजय शर्मा, मेघा एकडी, सचिन शर्मा, दीपक लालका, अशोक सखलेचा, नंदलाल बुरड, राजेन्द्र कांकरिया, परेश सेठिया, श्याम एकडी, चंद्रकांत मराठे, अशोक जैन, मांगीलाल सुराणा, भुषण जैन, अक्षय जैन एवं नगर पालिका कर्मचारी मौजूद थे।
ज्ञात रहे इसके पूर्व प्रेम मिश्री चेरेटिबल ट्रस्ट द्वारा विगत माह निवाली रोड स्थित वनमण्डलाधिकारी निवास के सामने भी एक प्याऊ स्थापित कर उसका संचालन किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रमुख बीएल जैन द्वारा बताया गया कि इसी स्थान पर मूक प्राणीयों के लिए 9 मई से जल सेवा प्रांरभ की जा रही है। आपने यह भी बताया कि ट्रस्ट द्वारा विगत 6 वर्षों से अत्यंत जरुरतमंद लोगों के मोतिबिंद आपरेशन निशुल्क रुप से करवाए जा रहे हैं ।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!