सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में सेवा जागरूकता पखवाड़े के तहत बच्चियों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

सेंधवा। बड़वानी जिले के सेंधवा नगर स्थित सांदिपनी विद्यालय में सेवा जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन साहस संस्था के प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ने उपस्थित बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसाओं शारीरिक, लैंगिक और मानसिक हिंसा के बारे में समझाया। कार्यक्रम के दौरान जन साहस संस्था के जिला समन्वयक रविन्द्र खांडेकर ने बच्चियों को अपनी स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय बताए।

अनजान लोगों से सावधानी बरतें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। मोबाइल पर किसी भी तरह के संदिग्ध या अश्लील कॉल/मैसेज आने पर तुरंत परिवार या भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं। रास्ते में हमेशा सुरक्षित मार्ग चुनें और अंधेरी/सुनसान जगहों से बचें। कहीं भी अकेले जाते समय घरवालों को अवश्य जानकारी दें। ऑनलाइन सुरक्षा का ध्यान रखें, सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें और निजी फोटो/जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धमकी, ब्लैकमेल या गलत संदेश आने पर तुरंत मदद लें। किसी भी समस्या को अपने माता-पिता, शिक्षकों या भरोसेमंद व्यक्तियों से साझा करें तथा डर या शर्म के कारण घटना छिपाएं नहीं।

उन्होंने बालिकाओं को यह भी बताया कि उनसे संबंधित मामलों में सहायता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसे विभाग उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में सेंधवा सिटी थाने से उप निरीक्षक टी.आर. धारसे ने बालिकाओं को समझाया कि “आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें और यदि कोई समस्या हो तो थाने आकर भी निडर होकर बताएं। थाने में आपको सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाता है।” उन्होंने डायल 112 की मदद लेने पर भी जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि किसी के बहकावे या लालच में न आएं। यदि स्कूल से बाहर कोई व्यक्ति ले जाने आता है तो पहले विद्यालय के प्राचार्य को बताएं और अपने परिजनों से फोन पर संपर्क करें।

4

कार्यक्रम में सिटी थाने से प्रधान आरक्षक रमेश चौहान, आरक्षक डावर, विद्यालय प्राचार्य आशीष कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक अनिका शेख, डॉ. संजीव निकुंभ सहित विद्यालय की लगभग 200 छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आभार प्राचार्य द्वारा व्यक्त किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!