मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। परिचय सम्मेलन आयोजित करना बहुत बड़ा सेवा का कार्य- उमाशंकर गुप्ता

-वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने शहर में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में कहा।

सेंधवा। सेवा करना हमारे खून में है, वैश्य समाज अनेक प्रकार के प्रकल्प चलाता है, लेकिन परिचय सम्मेलन आयोजित करना बहुत बड़ा सेवा का कार्य है। आज जो व्यावसायिक वेबसाइट है, इन पर संबंध बनाने में बड़ी समस्या है, क्योंकि विश्वास करना बड़ा कठिन है। इसलिए ये मंच उपलब्ध कराना बहुत ही अनुकरणीय पहल है। उसमें भी एक समाज में ये आयोजन होता आया है। पर वर्तमान में पूरे वैश्य समाज के घटक मिल कर आयोजन कर रहे है, वह बहुत ही सराहनीय हैं। उक्त बात शनिवार को वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने शहर में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में कही। गुप्ता ने कहा कि बनियों का शोषण अगर रोकना है तो बनियों के संघटन को ही ताकत देना होगी। अगर बनिया अगर एक हो जाए तो यह देश की दिशा बदल सकते है। हम बनियों को एक दूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है। गुप्ता ने कहा कि आने वाले बच्चों का जीवन सुरक्षित करने के लिए एक होकर वैश्य समाज का साथ दे।

20 से अधिक वैश्य समाजजन हुए शामिल-
वैश्य महासम्मेलन, सेंधवा द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन की औपचारिक शुरूवात शनिवार सुबह हुई। रघुवंश पब्लिक स्कूल में वैश्य समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में 20 से अधिक वैश्य समाज के लोगों ने परिचय सम्मेलन में शिकरत की। सम्मेलन में गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से करीब 150 से अधिक युवक युवतियों ने अपने परिचय दिए। अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, दुबई से भी परिचय पुस्तिका में एंट्री आई। दोपहर 4 बजे प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल नागौरी, संभाग अध्यक्ष ओम खंडेलवाल, कार्यक्रम संचालक राजेश गर्ग, बड़वानी जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन, जिला प्रभारी रामस्वरूप मंगल, तहसील अध्यक्ष मनीष मंडोवरा, बड़वानी जिले के पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

2498955b f578 4e9c bfa7 aa394d0f3b18

विशाल चेतना रैली निकली-
शनिवार शाम 5.30 बजे मंगल भवन से एक विशाल चेतना रैली निकली। जो गुरुद्वारा, संत विनोबा मार्ग, मोतीबाग, श्याम बाजार, भवानी चौक, एबी रोड होते वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान शहर भर में सभी समाजों के स्वागत द्वार लगाए गए और पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। रैली में बैंड और डीजे की धुन पर वेश्यगान और रथ पर माता लक्ष्मीमाता का चित्र लगा हुआ था। रैली में वैश्य जन एक है तो सैफ है और वैश्य एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुवे चल रहे थे। रविवार को परिचय सम्मेलन का अंतिम दिन है और रविवार होने से काफी संख्या में युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में आने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!