
सेंधवा। अभिभाषक संघ सेंधवा के द्वारा सेंधवा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री नगीना मरावी एवं खेतिया न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय उईके के स्थानांतरण पर शहर के निजी होटल में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेंधवा न्यायालय में पदस्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेंधवा आदेश कुमार मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा शुभम मोदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा नगीना मरावी, न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतिया अजय उईके एवं वरिष्ठ अभिभाषक मोरेश्वर देसाई उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्व प्रथम अभिभाषक संघ सेंधवा के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरीशंकर बालिचा, सचिव अश्विनी शर्मा, सहसचिव अतुल मंडलोई, कोषाध्यक्ष अंतिम सिंह कुशवाह, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम एकड़ी, जितेन्द्र पालीवाल, अजित सिंह खनूजा एवं अभिभाषक संघ सेंधवा के समस्त सदस्यों एवं सेंधवा न्यायालय में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात उपस्थित अभिभाषकों एवं न्यायाधीश गणों के द्वारा सभी को संबोधित किया एवं सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के पश्चात अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्यों एवं न्यायालयीन कर्मचारियों के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा सुश्री नगीना मरावी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतिया अजय उईके को स्मृति चिन्ह भेंट किए। न्यायाधीश गणों के द्वारा भी सभी को उक्त सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में न्यायाधीश गण, अभिभाषक संघ सेंधवा के समस्त सदस्य, सेंधवा न्यायालय के समस्त कर्मचारी उपस्थि थे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अभिभाषक संघ सेंधवा के प्रवक्ता प्रिन्स शर्मा द्वारा माना।