
सेंधवा। ताइक्वांडो एक अनुशासन-आधारित खेल है, जो आपको आत्म-नियंत्रण और आत्म-अनुशासन विकसित करने में मदद करता है। ताइक्वांडो का अभ्यास आपको आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है, क्योंकि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं और प्रगति करते हैं। उक्त बाते शिक्षा प्रसारक समिति अध्यक्ष बी एल जैन ने नेहरू स्मृति हायर सेकेण्डरी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल सेंधवा के संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों से कहे। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से बच्चों में टीमवर्क, नेतृत्व और समस्या समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखने में मदद मिलती है साथ ही जीवन के मूल्यवान सबक सिखाता है, नए दोस्त बनाता है और संचार कौशल में सुधार करता है।
संस्था प्राचार्य राहुल मंडलोई ने बताया कि फ्रेश केटेगरी में अंडर 12 आयु वर्ग में आर्यन जमरा ने स्वर्ण पदक, राजवीर खैरनार में रजत पदक एवं अंडर 10 आयु वर्ग में विवान मोटवानी ने सिल्वर पदक, कार्तिक पटवा ने कांस्य पदक एवं अंशुल यादव ने सहभागिता प्रमाण पत्र हासिल किया।
खेल प्रशिक्षक हिमांशु मालाकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के 6 जिलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग किया । इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन अभ्युदय यूनिवर्सिटी खंडवा रोड खरगोन में किया गया। प्रतियोगिता 18 अप्रैल को प्रारंभ होकर 20 अप्रैल रात्रि 8रू00 बजे तक चलती रही ।
इस उपलब्धि पर पूर्व अध्यक्ष पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह मंडलोई, सचिव शैलेष कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, सहसचिव दीपक लालका तथा समस्त सदस्य व शिक्षक शिक्षिकाओं ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी।