सेंधवा। नवरात्रि के चतुर्थ दिवस चतुर्थी पर अग्रवाल व ब्राह्मण समाज ने डाली यज्ञ में आहुति

सेंधवा। चैत्र नवरात्रि में गायत्री शक्तिपीठ में नवरात्र में मां के नौ रूपो की आराधना, पूजा, अर्चना की जा रही है। प्रतिदिन नगर के अलग अलग समाजों द्वारा सामूहिक यज्ञ किया जा रहा है। जिसके तहत चतुर्थी पर अग्रवाल समाज व ब्राह्मण समाज द्वारा यज्ञ किया गया।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी अखिल विश्व गायत्री परिवार सेंधवा द्वारा चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशहाली, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सद्भावना हेतु प्रतिवर्ष सूर्य अर्धदान, यज्ञ कर आहुति डाली जा रही है। नौ दिन तक होने वाले हवन में अलग अलग दिन अलग अलग समाजजनों के द्वारा हवन में सम्मिलित होकर आहुति डाली जा रही हैं। गायत्री परिवार के पंडित मेवालाल, पूजा दीदी, दिलीप कनखरे ने व्यास मंच से हवन की विधि विधान से पूजन कराया। इसके साथ ही उत्तम स्वास्थ्य के लिए निम रस कल्प कराया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि यज्ञ में अग्रवाल समाज के कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, सुनील अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, श्याम मंगल ओझर वाले, किशोर अग्रवाल, गिरीश मंगल, शैलेन्द्र अग्रवाल, गोविंद गोयल, चेतन गोयल, अजय अग्रवाल ब्राह्मण समाज से गिरवर शर्मा, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।




